उत्तर प्रदेश आगरा के वार्ड no 50 से भाजपा प्रत्याशी सुनीता चौहान पति मंगल सिंह चौहान मे किया सभी क्षेत्रीय लोगों से जनसंपर्क
इसी दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद प्रत्याशी सुनीता चौहान पति मंगल सिंह चौहान का जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया
सभी लोगों ने कहा कि हम तुम्हारे साथ है वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कहा जन समस्या समाधान और समझदारी सूझबूझ से काम करने के लिए हमें वार्ड 50 से पार्षद प्रत्याशी सुनीता चौहान पति मंगल सिंह चौहान जैसी पार्षद प्रत्याशी की ही जरूरत है जो जनता के लिए जन समस्याओं को दूर करने का काम करें सके
भाजपा प्रत्याशी सुनीता चौहान पति मंगल सिंह चौहान को क्षेत्री लोगों ने वोट फॉर बीजेपी का नारा लगाया और पूरा सहयोग दिया
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*