
क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने वाली बेटी दिव्या सिकरवार पुत्र राजपाल सिंह फौजी जी के निवास गढ़ी रामई आगरा में राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की जिला आगरा एवम् महानगर टीम ने पहले पुत्री के श्री राजपाल सिंह फौजी जी का फूल मालाएं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया फिर बिटिया दिव्या सिकरवार का पूरी टीम ने जोरदार स्वागत एवं सम्मानित किया।।पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।।
ठाकुर शैलेंद्र सिंह राघव
जिलाध्यक्ष आगरा
ठा हरिओम SINGH SAHAB
एत्मादपुर तहसील अध्यक्ष
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड एवं अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा