
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष डा.रेनू शरण ने पूर्ण विधिविधान से नवरात्र पर्व पर बच्चों की पठनपाठन वस्तुएं प्रदान कर किया कन्या पूजन।
ट्रस्ट के अस्थायी कार्यालय स्थित चौपला चौराहा पर डा.रेनू शरण ने चेली और बटूक को नवरात्र पर्व व्रत पूर्ण विधिपूर्वक सम्पन्न किया।सर्व प्रथम दुर्गा माता की आराधना, अज्ञारी,भजनकीर्तन,कन्याओं को मंगलटीका, पैरपखारकर भोजन प्रसाद तथा कॉपी, पैंसिल दक्षिणा देकर देवी के समक्ष भजन कीर्तन मंत्रों चार्ण कर घट जल से कन्याओं की परिक्रमा कर नवरात्र पूजन सम्पन्न किया।साथ ही डा.रेनू शरण के नेतृत्व में बहनों के साथ भजनकीर्तन, झांकी ,नृत्य की भव्यता प्रस्तुतियां हल्द्वानी शहर में कलश यात्रा के साथ चौपला चौराहा स्थित कालिका मंदिर में देवी प्रतिमा स्थापित की।डा.रेनू ने सभी को रामजन्मोत्व,रामनवमी की शुभकामनाएंं दीं।और मां दुर्गा से सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की।इस पावन बेला पर चौपला चौराहा के मंदिर प्रांगण के पंडित,पारसद ,मौनिका सुभाष मोर्या, पुष्पा तथा सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा