Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

चोरो ने उड़ाई जीवन भर की कमाई , सुबह उठने पर उड़े मकान मालिक के होश , लाखो की ज्वेलरी हुई चोरी , न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला ।

चोरो ने उड़ाई जीवन भर की कमाई , सुबह उठने पर उड़े मकान मालिक के होश , लाखो की ज्वेलरी हुई चोरी , न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला ।

उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है । पुलिस एक वारदात का खुलासा नही कर पाती है । तबतक चोर एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा देते है । या यूं कहें कि पुलिस को नई चुनौती दे डालते है । मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के जोगेश्वर नगर नगला पदी न्यू आगरा के है । इलाके के मकान नम्बर 36 ए । 345 में चेतन पाठक अपने परिवार के साथ रहते है । घर मे ही स्टेशनरी और जनरल स्टोर की दुकान चलाते है । 28 मार्च की रात चेतन पाठक घर मे सो रहे थे । 29 मार्च की सुबह चेतन पाठक सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए । ऐसा होना लाजिमी भी था क्योंकि चोरो ने चेतन पाठक के घर के ताले चटका दिए थे । घर मे रखी अलमारी अपनी चाबी से खोल दिये थे । अलमारी में रखी चेतन पाठक की जीवनभर की कमाई चोरी कर ले गए है । चोरो ने घर मे रखा सारा सामान खंगाल डाला था । घर मे रखा जो भी कीमती सामान चोरो के हाथ लग चोर उसे चुरा ले गए ।

LIVE FM

You may have missed