Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे आज मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती ‘‘विकास पुस्तिका’’ एवं पोस्टर का विमोचन, सम्बोधन, प्रेसवार्ता का सूरसदन प्रेक्षागृह सभागार में मा0 जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी महोदय की गरिमामय उपस्थिति में, लोक भवन सभागार लखनऊ से सजीव प्रसारण किया गया,

आगरा मे आज मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती ‘‘विकास पुस्तिका’’ एवं पोस्टर का विमोचन, सम्बोधन, प्रेसवार्ता का सूरसदन प्रेक्षागृह सभागार में मा0 जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी महोदय की गरिमामय उपस्थिति में, लोक भवन सभागार लखनऊ से सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित लाभार्थियों व जनसमूह ने देखा व सुना। कार्यक्रम के प्रारम्भमें मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित करती उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित एक लघु फिल्म को दिखाया गया। तत्पश्चात मा0 जनप्रतिनिधिगणों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत उपरांत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से लाभार्थियों को चैक, पोषण किट, टूलकिट, लैपटॉप, आवास, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का वितरण किया गया। लाभार्थियों में ओडीओपी में श्री फहीम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में श्रीमती गुड्डी देवी को आवास की चाभी, जिला ग्रामोद्योग से श्री तुलसीराम को इलैक्ट्रिक चाक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूहों को ₹ 16.63 करोड़ व 11.44 करोड़ के चैक, जिला प्रोबेशन विभाग से अंकित सिंह तथा यश खंडेलवाल को लैपटॉप, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से शिशु कन्हैया को पोषण किट, स्वास्थ्य विभाग से कश्यप कुमार शर्मा व गौरव भाटिया को आयुष्मान कार्ड तथा कृषि विभाग से मनोज कुमार को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई। सूचना विभाग द्वारा उपस्थित जन समूह को “उत्तर प्रदेश संदेश“ पत्रिका व विकास कार्यों के विवरण वाला पम्पलेट का वितरण तथा प्रेक्षागृह परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें प्रदेश सरकार की विगत 6 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया था ।
इस अवसर पर मा0 विधायकगण श्री बाबूलाल चौधरी, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, श्री छोटेलाल वर्मा, श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, डा0 धर्मपाल सिंह, डा0 जी0 एस0 धर्मेश भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व मुख्यविकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————

विज्ञापन 3

LIVE FM