Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ

सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ ।
फतेहाबाद रोड स्थित एस एन जे गोल्ड सभागार में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के दितीय सांसद खेल स्पर्धा का आज पुरस्कार वितरण हुआ ज्ञात हो कि 28 जनवरी को इसकी शुरुआत किरावली से हुई थी हुई थी 9 फरवरी को फाइनल मैच खेले गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल विधि एवं न्याय राज्यमंत्री रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओलंपियन जगबीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर के प्रशिक्षक श्री लोकेंद्र सिंह चाहर, माननीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह , खेरागढ़ से माननीय विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा शिक्षक एमएलसी, श्री आकाश अग्रवाल ,पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गिराज सिंह कुशवाह, डॉ मंजू भदोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष, सुग्रीव सिंह चौहान गुड्डू चाहर श्री कांत त्यागी, राजू,, उत्तम काका, यशपाल राणा, नागेंद्र चाहर डॉ वीणा लवानिया प्रशांत पूनिया, पंकजा शर्मा जिला अध्यक्ष युवा हरिओम रावत ,गजल गायक सुधीर नारायण ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, रोमसंस के यश चाहर डा कमल चौधरी ,बिल्लू चौहान आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने किया स्वागत उद्बोधन भी सांसद राजकुमार चाहर ने दीया।सबसे पहले दिव्यांगों को दौड़ कबड्डी और रस्साकशी के लिए पुरस्कृत किया गया ।करीब 100 महिला पुरुष दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता एथलेटिक्स बॉक्सिंग खो खो कबड्डी वेटलिफ्टिंग वॉलीबॉल ताइक्वांडो शूटिंग कुश्ती आदि के विजेता उपविजेता ओं खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं टीम खेलों में पुरस्कार मेडल एवं ट्राफियां प्रदान की गई। परीणाम इस प्रकार रहे
वॉलीबॉल में महिला वर्ग में एमडी क्लब विजेता बना जबकि , पुरुष वर्ग में बहा विजेता बना कबड्डी में महिला वर्ग में अकोला विजेता बना पुरुष वर्ग में भी अकोला विजेता बना खो खो में दोनों वर्गों में यूके स्पोर्ट्स बमरौली कटारा विजेता बना रस्साकशी में दोनों वर्गों में शांति देवी किरावली विजेता बना जबकि शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे आदित्य चौहान आरिफ खान जुगल भारती गार्गी सिंह रीना जबकि बॉक्सिंग में हर्ष यादव वंश अतुल सूर्य दुबे कबीर शिवम सोनम चौहान और नैना तोमर ने स्वर्ण पदक जीते ।खुशबू अकोला 100 मीटर पहले स्थान पर 100 मीटर पुष्पेंद्र रावत अकोला पहले स्थान पर 400 मीटर शिवानी किरावली पहले स्थान पर 400 मीटर सत्यम जरार पहले स्थान पर ,1500मीटर शिवानी किरावली पहले स्थान पर ,पंद्रह सौ मीटर भोजराज अकोला पहले स्थान पर ,दिव्यांग में दौड़ में ग्रुप ए में सतीश राजपूत, अछनेरा पहले स्थान ,पर ग्रुप बी में मनु शर्मा ,पिनाहट पहले स्थान पर ,ग्रुप सी में कबीर खान ने माधोपुर पहले स्थान पर ,ग्रुप डी में बबलू किरावली पहले स्थान पर, कुश्ती में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है अभिषेक चाहर, अभिषेक, भगवान, धर्मवीर धनगर, चित्रांशु राज ,उमेश कुमार, अमन परिहार ,राणा प्रताप, योगेश ,सोनी बघेल ,सनी भगवान ,ताइक्वांडो में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी इस प्रकार रिधिमा चाहर, अनुराधा ,रिद्धि रघुवंशी, वैष्णवी, शताक्षी ,संजना, आसमा ,पूर्ति भदोरिया, बालक वर्ग में चेतन शर्मा, संभव शर्मा ,अनमोल ,रोहित कुमार ,लोकेंद्र कुमार ,विष्णु राठौर, प्रथम बघेल ,दीपक यादव ,आदि प्रथम रहे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू दिवाकर, सत्येंद्र यादव ,शकील खान, राघवेंद्र सिंह, मनीष दिवाकर, सोमेश दुबे, देवेंद्र फौजदार ,हरदीप सिंह, सोनवीर सिंह ,वीरू फौजदार, कर्मवीर पर्मवीर सूर्यवीर अनिल चाहर, आदि का सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन भगवान सिंह कुशवाहा ने दिया ।मंच का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली आगरा की खो खो टीम को भी सम्मानित किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी ऋषभ प्रताप सिंह जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 5 गोल्ड और राष्ट्रीय स्तर पर 4 गोल्ड जीते हैं उनको भी सम्मानित किया गया

LIVE FM

You may have missed