Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे 1 मार्च को थाना सदर के बिंदु कटरा चौकी क्षेत्र सेवला में मनोहर शर्मा नामक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या ।

आगरा मे 1 मार्च को थाना सदर के बिंदु कटरा चौकी क्षेत्र सेवला में मनोहर शर्मा नामक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या ।

मृतक मनोहर शर्मा के हत्यारोपियो को पकड़कर पुलिस ने किया खुलासा ।

हत्या के पीछे का कारण मृतक मनोहर शर्मा को अन्नू चाहर से लेने थे लाखों रुपए ।

मृतक मनोहर शर्मा का अन्नू चाहर से तगादा करना बना हत्या की वजह ।

आरोपी अन्नू चाहर के साथ पदम सिंह , प्रमोद शर्मा , चेतन फौजदार हत्या के वक्त चारो शराब के नशे में थे ऑफिस मौजूद ।

अन्नू के कहने पर पदम सिंह ने चलाई थी मनोहर शर्मा पर गोली ।

हत्या के बाद सभी आरोपी डीवीआर के साथ हुए थे फरार पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नाले से डीवीआर को किया बरामद ।

सदर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल ।

हत्या में नामजद अन्नू , पदम , प्रमोद का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है ।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 तमंचा व कारतूस 2 डीवीआर 1 हार्ड डिस्क की बरामद ।

आगरा डीसीपी विकास कुमार ने दी जानकारी ।

LIVE FM

You may have missed