आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में ग्रह कलेश के चलते एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या को फंदे पर झूल गई जिसे देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया फंदे को काटकर महिला को परिजनों ने नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार तनु पत्नी शिवा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला ताल कस्बा जरार थाना बाह ने कहासुनी ग्रह कलेश को लेकर घर के अंदर कमरे में आत्महत्या करने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया तत्काल फंदे को काटकर परिजनों ने महिला को नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सा प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने अपनी स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ हर संभव इलाज किया और महिला की जान बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत होने पर बेहतर इलाज हेतु महिला को एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर सेंफई इटावा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां महिला का इलाज जारी बताया गया है तो वही ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पूर्व महिला और उसके पति में काफी को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर पति ने आत्महत्या के लिए फांसी लगा ली थी परिजनों द्वारा उसे बचा लिया गया था। उसी कहासुनी को लेकर महिला ने भी आत्महत्या करने का कदम उठाया। समय रहते परिजनों द्वारा महिला को बचा लिया गया है।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”