Thu. Oct 31st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ग्रह कलेश के चलते फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता परिजनों ने बचाया

आगरा  जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में ग्रह कलेश के चलते एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या को फंदे पर झूल गई जिसे देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया फंदे को काटकर महिला को परिजनों ने नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार तनु पत्नी शिवा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला ताल कस्बा जरार थाना बाह ने कहासुनी ग्रह कलेश को लेकर घर के अंदर कमरे में आत्महत्या करने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया तत्काल फंदे को काटकर परिजनों ने महिला को नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सा प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने अपनी स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ हर संभव इलाज किया और महिला की जान बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत होने पर बेहतर इलाज हेतु महिला को एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर सेंफई इटावा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां महिला का इलाज जारी बताया गया है तो वही ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पूर्व महिला और उसके पति में काफी को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर पति ने आत्महत्या के लिए फांसी लगा ली थी परिजनों द्वारा उसे बचा लिया गया था। उसी कहासुनी को लेकर महिला ने भी आत्महत्या करने का कदम उठाया। समय रहते परिजनों द्वारा महिला को बचा लिया गया है।

LIVE FM

You may have missed