Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी

सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी

आगरा/पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के सीएचसी केंद्र परिसर में प्रोत्साहन राशि नही मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य का बहिष्कार धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। और अपनी मांग पर आशायें अड़ी हुई हैं।
आपको बता दें बीते पिछले सप्ताह से सीएचसी केंद्र पिनाहट परिसर में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।जिससे सभी आशाऐ धरने पर बैठी गई। धरने के दौरान आशाओं ने एक कार्य का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया है।आशाओं का आरोप है कि प्रोत्साहन राशि नही मिल रही है। कई बार शिकायत कर मांग की गई मगर प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान नही होने से धरना प्रदर्शन शुरु किया गया था।पूरी राशि आशा कार्यकत्रियों को नहीं मिल जाती तब तक कार्य का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को दसवे दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन सीएचसी केंद्र पर जारी रहा। आशाओं ने अपनी मांग को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की है।इस दौरान आशाओ में मीना,सुनीता,तुलसा,मिथिलेश,सोनी,पार्वती ,आराधना,सरस्वती,सुमन, मनोरमा, अनीता वर्मा, पंकज, शशि, पिंकी आदि मौजूद रहीं।

LIVE FM

You may have missed