सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी
आगरा/पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के सीएचसी केंद्र परिसर में प्रोत्साहन राशि नही मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य का बहिष्कार धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। और अपनी मांग पर आशायें अड़ी हुई हैं।
आपको बता दें बीते पिछले सप्ताह से सीएचसी केंद्र पिनाहट परिसर में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।जिससे सभी आशाऐ धरने पर बैठी गई। धरने के दौरान आशाओं ने एक कार्य का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया है।आशाओं का आरोप है कि प्रोत्साहन राशि नही मिल रही है। कई बार शिकायत कर मांग की गई मगर प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान नही होने से धरना प्रदर्शन शुरु किया गया था।पूरी राशि आशा कार्यकत्रियों को नहीं मिल जाती तब तक कार्य का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को दसवे दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन सीएचसी केंद्र पर जारी रहा। आशाओं ने अपनी मांग को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की है।इस दौरान आशाओ में मीना,सुनीता,तुलसा,मिथिलेश,सोनी,पार्वती ,आराधना,सरस्वती,सुमन, मनोरमा, अनीता वर्मा, पंकज, शशि, पिंकी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक