
प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे आगरा, देर रात देहली गेट पर स्थित राजकुमार चाय वाले की दुकान पर कुल्हड़ की चाय का लिया आनंद, इस दौरान लोगों का लगा जमावड़ा कुमार विश्वास रविवार को आगरा में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत रविवार शाम को आगरा आए थे। कार्यक्रम के बाद वो आगरा के कवि रमेश मुस्कार के घर पहुंचे। वहां पर उनके साथ डॉ. अनुज त्यागी, अयोध्या से आए युवा कवि रामायण धर द्विवेदी व अन्य कवि थे। वहां पर काव्य गोष्ठी के बाद सबने खाना खाया। रमेश मुस्कान ने बताया कि रात को कुमार भाई ने दिल्ली गेट पर चाय पीने की इच्छा जताई। रात करीब 12 बजे वहां पहुंचे। कुमार विश्वास को देखकर वहां पर चाय पीने वाले लोग एकत्रित हो गए। सभी ने उनके साथ सेल्फी लीं। सर्द रात में चाय की दुकान के बाहर हाथ में कुल्हड़ वाली चाय के साथ ही काव्य महफिल सज गई। युवा कवि रामायण धर द्विवेदी ने चाय पर शेर सुनाते हुए कहा कि कोई दीवार ऊंची हो रहीहै, तेरी आवाज धीमी क्यों रहती है। वो होटल था, वहां पर कौन कहता, सुनो जी… चाय ठंडी हो रही है ।इस पर कुमार विश्वास ने भी खिलखिला पडे़। उन्होंने युवा कवि की हौसला अफजाई की। इसके बाद शेर और शायरी का सिलसिला चलता रहा। वहीं, लोग कुमार विश्वास के सरल अंदाज की तारीफ करते दिखे। कुमार ने भी अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने में परहेज नहीं किया।
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश