क्रिकेटर पंत की जान बचाने वाले हरियाणा के रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर होंगे सम्मानित, उत्तराखंड CM 26 जनवरी को देंगे सम्मान, ऋषभ का अभी चल रहा इलाज
क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर 26 जनवरी पर सम्मानित होंगे. उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित करेगी. CM ने एक छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर क्रिकेटर की जान बचाकर हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है.
बीते दिनों दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भारतीय क्रिकेटर पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ऋषभ पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं. इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आई. इन दोनों ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया. इसके बाद एम्बुलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल भेजा.
More Stories
हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा अपना विभाग, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में FIR के बाद लिया फैसला, कहा- साजिश रची गई
राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन बोले- जोधपुर में हो क्रिकेट विश्वकप:कहा- स्टेडियम में IPL मैच के लिए BCCI-RCA की सहमति जरूरी
आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक जगनेर की ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर में नेहरू युवा केन्द्र आगरा