तवांग झड़प के बाद पहली बार राजनाथ सिंह अरुणाचल जा LAC से सटे सियांग में पुल का करेंगे उद्घाटन
तवांग में चीन से हुई झड़प के बाद पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री एलएसी से सटे सियांग इलाके में बीआरओ के एक अहम पुल के उदघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के कुल चार सीमावर्ती पुलों का उद्घाटन किया जाएगा. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सियाम ब्रिज के उद्घाटन समारोह में खुद सिंयाग में मौजूद रहेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री देशभर के कुल 22 सीमावर्ती पुलों का ई-उद्घाटन करेंगे.
इन पुलों के अलावा राजनाथ सिंह छह अन्य बॉर्डर रोड प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे. बीआरओ के मुताबिक, इन 22 पुलों में सियांग जिले के सियाम ब्रिज सहित कुल 4 पुल अरुणाचल प्रदेश में तैयार किए गए हैं. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर कुल 8 नए पुलों का निर्माण किया गया है. आज खुद रक्षा मंत्री ने अपने दो दिवसीय असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे की जानकारी ट्विटर पर दी. राजनाथ सिंह ने लिखा कि वे असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे के लिए दिल्ली से डिब्रूगढ़ के जा रहे हैं. इस दौरान वे बीआरओ के सात राज्यों में तैयार किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक