Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष ने समझौते से किया इनकार, कहा- पूरा मालिकाना हक चाहिए

कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष ने समझौते से किया इनकार, कहा- पूरा मालिकाना हक चाहिए

 

श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष ने समझौते से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है. ईदगाह केस में पक्षकार सोहन लाल आर्य ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब समझौते का सवाल ही नहीं उठता है. क्योंकि हम 1968 में धोखा खा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष को स्वामित्व के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है. वाराणसी के ज्ञानवापी केस की तरह यहां भी सर्वे कराया जाए ताकि ईदगाह की सच्चाई सामने आए. साथ ही सोहन लाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम पक्ष जानबूझकर मामले को लटकाने की कोशिश कर रहा है.

 

इसके अलावा शाही ईदगाह के अमीन निरीक्षण मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष की तरफ से 2 प्रार्थना पत्र लगाए गए हैं. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद के मुताबिक पहला प्रार्थना पत्र रिकॉल का है. जबकि दूसरा प्रार्थना पत्र इसके लिए है कि जब तक रिकॉल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई न हो तब तक अमीन निरीक्षण ना कराया जाए. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता नीरज शर्मा के अनुसार कोर्ट में दोनों मामलों की सुनवाई 20 जनवरी को होगी. तब तक अमीन निरीक्षण के लिए नहीं जाएंगे.

LIVE FM

You may have missed