मथुरा रिफाइनरी नगर में लॉन्च किया गया कंपोजिट सिलेंडर रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने जताया हर्ष युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी।। मथुरा। बुधवार के दिन मथुरा रिफाइनरी नगर में एलपीजी आगरा सेल्स के डीजीएम श्यामल देवनाथ ने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति को कंपोजिट सिलेंडर देकर मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया । कंपोजिट सिलेंडर के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए एलपीजी आगरा सेल्स के डीजीएम श्यामल देवनाथ ने बताया कि यह सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है। गर्मी के मौसम में टेंपरेचर अधिक होने पर भी यह सिलेंडर ब्लास्ट नही होगा एवं पारदर्शी होने के कारण कंपोजिट सिलेंडर के उपयोग से उपभोक्ताओं को अचानक गैस खत्म होने जैसी समस्याओं से भी नही जूझना पड़ेगा। वहीं मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर की लॉन्चिंग पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा एक के बाद एक अपार सफलता से यह सब कुछ संभव हो पाया है। इंडियन ऑयल सदैव राष्ट्र हित में अपना सर्वोपरि योगदान देती रही है। आज इंडियन ऑयल द्वारा मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया गया है, जिससे रिफाइनरी कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी। कंपोजिट सिलेंडर पूर्ण रूप से पारदर्शी होने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षित है। यह सिलेंडर थ्री-लेयर से बना हुआ है एवं गर्मियों के मौसम में टेंपरेचर अधिक होने पर भी यह कंपोजिट सिलेंडर ब्लास्ट नही होगा। यह सिलेंडर पहले सिलेंडर के मुताबिक लगभग आधे वजन का है, जिसे गृहणियां आराम से उठाकर इधर से उधर रख सकती हैं। कंपोजिट सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं एवं गृहणियों के लिए सबसे बेहतर साबित होगा। यह सिलेंडर बहुत जल्द मथुरा रिफाइनरी नगर के प्रत्येक घर में आपको देखने को मिलेगा। 5 months ago डाॅ. केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा जिला ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद गोवर्धन धाम बड़ी परिक्रमा मार्ग से आ रही है सनसनीखेज बड़ी खबर गोविंद कुंड स्थित श्री जानकी आश्रम में विदेशी व्यक्ति का मिला शव हत्या या आत्महत्या यूक्रेन का रहने वाला है विदेशी युवक उम्र 40 वर्ष के लगभग विगत 2 वर्षों से रह रहा था 2 माह पूर्व ही आया है अपने देश से सुबह 11:00 बजे जानकारी हुई जानकारी होने पर थाना गोवर्धन पुलिस को दी सूचना घटनास्थल पर पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची स्थानीय पुलिस एवं लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंच शव को लिया कब्जे में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी पुलिस मृतक युवक का नाम एलेग्जेंडर गोवर्धन मथुरा से आईए देखिए वीडियो कैमरा पर्सन गौरव कृष्ण गोस्वामी के साथ स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी 5 months ago डाॅ. केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा जिला ब्यूरो चीफ