Thu. Apr 25th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा में ब्राह्मण पत्रकार दिलीप पाठक के घर हमला करने वाले नगरनिगम कर्मियों के खिलाफ दिया सवर्ण आर्मी ने कमिश्नर को ज्ञापन 

आगरा में ब्राह्मण पत्रकार दिलीप पाठक के घर जानलेवा हमला 

 

हमला करने वाले नगरनिगम कर्मियों के खिलाफ दिया सवर्ण आर्मी ने कमिश्नर को ज्ञापन

 

आगरा ब्यूरो -वर्तमान समय में ब्राह्मण व सवर्ण होना एक अभिशाप है, संविधान में प्रदत्त दलित हितैषी अधिकारों की आड़ में दलित वर्ग के लोग जमकर भ्रष्टाचार व स्वर्ण समाज को गंभीर रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं सवर्ण समाज का व्यक्ति कोई अधिकारी हो या फिर पत्रकार हो दलित वर्ग के लोग संविधान से मिली हुई नाजायज सुरक्षा व सुविधाओं की आड़ में सवर्ण समाज का जमकर शोषण और अत्याचार कर रहे हैं!!

ऐसी ही एक घटना 8 तारीख को ब्राह्मण पत्रकार के साथ घटित हुई, यमुना ब्रिज स्टेशन रोड निवासी सांध्य पहल अखबार के पत्रकार दिलीप पाठक ने यमुनापार के वार्ड 66 की दयनीय सफाई स्थिति को लेकर अपने समाचार पत्र में खबर को प्रकाशित किया इस खबर से बौखला कर चीनी का रोजा स्थित नगर निगम मिनी दफ्तर के सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम व डीके अग्रवाल ने क्षेत्रीय सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके 20-25 गुंडों को पत्रकार के घर जान से मारने के लिए भेज दिया! इन लोगों ने घंटों पत्रकार के घर हंगामा किया तमाम गाली-गलौज कर हाथ पैर तोड़ कर जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी सौभाग्य से पत्रकार अपने घर नहीं था वरना उसकी जान चली जाती जबरन घर में घुसने से रोकने पर उसके बूढ़े माता-पिता को दरवाजे पर धक्का देकर गिरा दिया ! पत्रकार के माता-पिता द्वारा थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी गई इतनी गंभीर घटना हो जाने के 5 दिन बाद भी अभी तक दोषी नगर निगम कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसे लेकर ब्राह्मण समाज व सभी सवर्ण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है,इसी आक्रोश के चलते आज दिन शुक्रवार को सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी का घेराव कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा,उन्होंने पत्रकार की सुरक्षा के साथ-साथ दोषी नगर निगम कर्मी सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम,डीके अग्रवाल सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके सफाई कर्मी गुंडों को नौकरी से बर्खास्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करके जेल भेजने की मांग की,एवं चेतावनी दी कि अगर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सवर्ण आर्मी द्वारा वृहद स्तर पर आंदोलन व अनिश्चित कालीन धरना किया जाएगा! ज्ञापन देने वालों में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह,जिलासचिव भगवती प्रसाद तिवारी,मीडियाप्रभारी राहुल रावत,पवन दुबे,कान्हा शर्मा,तुषार कुमार,अनिल शर्मा,सूरज शर्मा,जगमोहन शर्मा,रामवीर शर्मा, रविंद्र कुमार उप्रेती,सौरभ शर्मा,रजत शर्मा,शीतल सिंह,ममता सिंह,रविंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed