
*कच्ची शराब पर दबोह पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी*
*थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने आमहा मौजे सहित करधेंन तालाब पर कंजर डेरो पर दबिश*
▪️दबोह-
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवम लहार एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने थाना प्रभारी प्रमोद साहू के नेतृत्व में रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत पुनः कच्ची शराब पकड़ी।
इस दौरान थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मय पुलिस फोर्स के रहकोला रोड कंजर डेरा व करधेन तालाब के पास बेची जा रही कंजर शराब के डेरो पर दबिश जी दी।जिसके चलते दोनों जगहों से क्रमशः 10 लीटर व 15 लीटर कच्ची शराब एवम शराब बनाने के सबंधित उपकरण जप्त किये गए।यहां बता दें कि थाना प्रभारी प्रमोद साहू की लगातार कार्यवाही से कच्ची शराब बनाने बालो के हौशले परास्त होते नजर आ रहे हैं।नवागत थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि लगातार शराब माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही का उद्देश्य शराब के कारण होने वाले अपराधों को रोकना एवं इस प्रकार के अपराधियों में कानून का भय एवं आम जनता में कानून पर विश्वास को मजबूत करना है।दबोह पुलिस द्वारा की गई संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद साहू के साथ एएसआई रविन्द्र मांझी,प्रधान आरक्षक श्री कृष्ण गोयल,आरक्षक आनंद सिंह,आरक्षक सत्येंद्र सिंह गुर्जर,आरक्षक अभिषेक गुर्जर आदि की सराहनीय भूमिका रही।
*इनका कहना*
1-कच्ची शराब बनाने वाले कंजरों पर लगातार कार्यबाही जारी है,अगर सूचना मिलती है तो पुनः कार्यबाही की जायेगी।
प्रमोद साहू
थाना प्रभारी दबोह
*✍️पत्रकार सुधांशु मुदगिल*
More Stories
दिनदहाड़े भैंस हो रही चोरी
सुलतानपुर ब्रेकिंग।लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे हाथों में मेंहदी लगी मिली युवती की लाश।
थाना बरहन क्षेत्र के बैनई कला गांव के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार