
कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नवरात्रि के पावन अवसर पर कानपुर नगर के सुप्रसिद्ध शमशानी देवी मंदिर में 13 वर्षों से निरंतर हर नवरात्र को शमशानी देवी मंदिर में हर वर्ष की भांति 06अप्रैल 2022 बुधवार नवरात्रि के पांचवें दिन शमशानी देवी मंदिर में मैया का भव्य श्रृंगार ,हवन और कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया !जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुरेश अवस्थी जी (पूर्व विधायक प्रत्याशी आर्य नगर विधानसभा ) व उनकी पत्नी पूनम अवस्थी जी ने सम्मिलित होकर माता का पूजन व हवन किया !तत्पश्चात 31 कन्याओं का पूजन कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया !सुरेश अवस्थी जी ने सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को बहन बेटियों को सम्मान देना चाहिए और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए !
माता का भव्य शृंगार, पूजन व हवन शिवम पंडित जी द्वारा संपन्न किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरीश अवस्थी जी ने कार्यक्रम को शोभायमान बनाने में बहुत रुचि दिखाई !कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण कुमार वर्मा (बऊआ हरिद्वारी)द्वारा किया गया !इस अवसर पर सुरेश अवस्थी जी ,श्रीमती पूनम अवस्थी जी, ग्रीष्म अवस्थी जी ,डब्बू ,धर्मेंद्र गुप्ता ,सुमित बाजपेई ,अंशिका ,संध्या द्विवेदी ,पूनम राठौर, आकाश जायसवाल, विपिन सोनकर ,आलोक आदि भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों भक्त मौजूद रहे !
ऋषि दीक्षित
सह संपादक
NEWS INDIA 19
More Stories
Quarterly report Sweeney Shown the Disadvantage to Their ‘Euphoria’ Nude Views
Svelata la radice dell’esaurimento dei Neanderthal addirittura di estranei mammiferi
Truth evaluate: House services and products retailer Wayfair is not involved in guy sex trafficking