
स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ को सफल बनाने हेतु पांच एजेंसी, स्कूल नामित
—————————————————————–
एटा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सूचित किया है कि शासन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘ स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ कार्यक्रम जनपद में 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न प्ले स्कूल व गैर सरकारी संगठनो से समन्वय स्थापित करते हुए पांच एजेन्सी/स्कूल को नामित किया गया। इसके तहत इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन एटा, रोटरी क्लब एटा, लॉयन्स क्लब एटा रॉयल एटा, लॉयन्स क्लब एटा वूमेन्स एटा, किडजी स्कूल एटा को नामित किया गया है। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उक्त सभी संस्थानो के साथ अपने स्तर से समन्वय करते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थी एवं जनभागीदारी कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।
More Stories
कानपुर :महिला जागृति समाज सेवी संस्था अमर उजाला फाउंडेशन और कुलवंती हॉस्पिटल द्वारा रतनपुर में किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !
संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।
मेरठ शास्त्री नगर एल ब्लॉक आप देख सकते हैं