
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया वरिष्ठ महिला पत्रकार इंदु बंसल को सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
पत्रकारिता में महिलाओं की भागीदारी पर दिया जोर *चंडीगढ/सोनीपत 2 जनवरी 2021(ख़)* आज पंचकूला के पी. डब्लू. डी. सभागार में आयोजित एक पत्रकार सम्मान समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा की वरिष्ठ महिला पत्रकार इंदु बंसल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया था जिस में प्रदेशभर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महिला पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि आज इस संम्मान समारोह में पूरे प्रदेश से केवल 2 महिला पत्रकारों को ही सम्मानित किया गया है, हमे इस कि ओर ध्यान देना चहिये ताकि पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़े। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ वेद प्रताप वैदिक ने किया। डॉ वैदिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खबरपालिका लोकतंत्र का चौथा आधारभूत स्तम्भ है हमे पित पत्रकारिता से बचते हुए निर्भीक व सच्ची पत्रकारिता करनी चहिये। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक व हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के. बी. पंडित ने सम्मानित होने वाले सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ सदैव पत्रकारों के हितों की लड़ाई व संघर्ष में उन के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पत्रकार ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य,करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता, घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण के साथ साथ हरियाणा सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
More Stories
One popular way nevermet relationships falter is the fact that the couples, well, never ever fulfill
As to the reasons gender cam if i can just view porn
Proverbio per altre parole non ne ha ancora abbastanza e, di conclusione, non va ricco a causa di i motivi giacche abbiamo convalida.