मथुरा रिफाइनरी नगर में लॉन्च किया गया कंपोजिट सिलेंडर रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने जताया हर्ष युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी।। मथुरा। बुधवार के दिन मथुरा रिफाइनरी नगर में एलपीजी आगरा सेल्स के डीजीएम श्यामल देवनाथ ने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति को कंपोजिट सिलेंडर देकर मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया । कंपोजिट सिलेंडर के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए एलपीजी आगरा सेल्स के डीजीएम श्यामल देवनाथ ने बताया कि यह सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है। गर्मी के मौसम में टेंपरेचर अधिक होने पर भी यह सिलेंडर ब्लास्ट नही होगा एवं पारदर्शी होने के कारण कंपोजिट सिलेंडर के उपयोग से उपभोक्ताओं को अचानक गैस खत्म होने जैसी समस्याओं से भी नही जूझना पड़ेगा। वहीं मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर की लॉन्चिंग पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा एक के बाद एक अपार सफलता से यह सब कुछ संभव हो पाया है। इंडियन ऑयल सदैव राष्ट्र हित में अपना सर्वोपरि योगदान देती रही है। आज इंडियन ऑयल द्वारा मथुरा रिफाइनरी नगर में कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया गया है, जिससे रिफाइनरी कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी। कंपोजिट सिलेंडर पूर्ण रूप से पारदर्शी होने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षित है। यह सिलेंडर थ्री-लेयर से बना हुआ है एवं गर्मियों के मौसम में टेंपरेचर अधिक होने पर भी यह कंपोजिट सिलेंडर ब्लास्ट नही होगा। यह सिलेंडर पहले सिलेंडर के मुताबिक लगभग आधे वजन का है, जिसे गृहणियां आराम से उठाकर इधर से उधर रख सकती हैं। कंपोजिट सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं एवं गृहणियों के लिए सबसे बेहतर साबित होगा। यह सिलेंडर बहुत जल्द मथुरा रिफाइनरी नगर के प्रत्येक घर में आपको देखने को मिलेगा।
More Stories
गरनाई शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल परिसर में मनाया स्वतंत्रता दिवस*
केंद्र सरकार ने सरकारी पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों के निपटारे की समय सीमा 45 दिनों से घटाकर अधिकतम 30 दिन कर दी है। इसके साथ ही अर्जेंट शिकायतों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले साल, डीएआरपीजी ने जन शिकायतों के समाधान के लिए अधिकतम समय सीमा को 60 दिनों से घटाकर 45 दिन कर दिया था।
नवनिर्वाचित माननीय भारत की राष्ट्रपति महोदय को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं