
पूरनपुर पीलीभीत
- आज जनपद पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की बरखेड़ा, बिलसंडा, जोशी कॉलोनी, पूरनपुर समेत सभी नगर कार्यकारणियों की बैठकें सम्बंधित नगरों में हुई जिनमें कल दुखद दुर्घटना में शहीद हुए देश के CDS जनरल विपिन रावत और अन्य सैन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के पहले CDS अद्वितीय राष्ट्र भक्त और असाधारण प्रतिभा से सम्पन्न थे। उनके ही कुशल निर्देशन में सेना से पुलवामा हमले का बदला पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक करके लिया और नागालैंड के आतंकियों को भी उन्होंने म्यांमार में घुस कर तबाह कर दिया। उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है जोकि निकट भविष्य में पूर्ति हो पाना बड़ा मुश्किल है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी वीरों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
More Stories
Issues you need to know throughout the Matchmaking during the The japanese
Respons stehst aufwarts junge knackige Girl beim Porno vor SexcamsEta
fifty Genius Sexting Tips to Use Immediately