
आज दिनांक 8:12 2021 को सार्थक जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलकांत शुक्ला जी निवर्तमान विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान में सत्ता प्राप्ति के लिए सभी छोटे बड़े दल जाति एवं धार्मिक वोट साधने के लिए एक दूसरे से गठबंधन कर रहे हैं! साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं ! इनका कहना है कि सरकार अनियंत्रित है पर सच तो यह है कि सत्ता का अनियंत्रित होना विपक्ष की नाकामी दर्शाता है! यूं तो विपक्ष के नाम पर सभी दल एकजुट है परंतु यह एक छलावा है ! बहुत हुआ जनता का राजनीतिक शिकार अब और नहीं ! राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलकांत शुक्ला जी ने यह भी कहा कि सार्थक जनहित पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है और यह पार्टी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी और बिना किसी जाति समीकरण के चुनाव जीतकर एक मजबूत विपक्ष का निर्माण करेगी! यह पहली बार उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन होगा ! जातिगत राजनीतिक प्रहार करने हेतु सार्थक जनित पार्टी बिना किसी जातीय भेदभाव के युवाओं और महिलाओं को मौका देगी! ईमानदारी से जनसेवा करने के इच्छुक प्रत्याशी मो. नंबर 8765 1136 20 पर संपर्क करें ! साथ ही जैसा कि हम सभी जानते हैं चुनाव जीतने की होड़ में बीजेपी, कांग्रेस सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी जैसे राजनितिक दल धनवान और बाहुबलियों को मौका देते हैं जिस कारण मेहनती ईमानदार व संघर्षशील प्रत्याशियों को नजरअंदाज किया जाता है ! ऐसे ईमानदार व संघर्षशील प्रत्याशी निराश ना हो सार्थक जनहित पार्टी आप सभी का स्वागत करती है !
ऋषि दीक्षित सह संपादक न्यूज़ इंडिया 19
More Stories
दिल्ली से अपडेट- राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में एलान किया गया है ।
कानपुर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने क्षेत्रीय जनता कि सुविधाओं के लिए रमईपुर भीतरगांव बसें चलाने के हेतु परिवहन मंत्री को दिया आवेदन : जनता में खुशी की लहर!
लखनऊ से अपडेट- विधानसभा में अखिलेश यादव और केशव मौर्य की तीखी नोकझोंक