
योगी जी की पुलिस दबंगों के आगे हुई नतमस्तक आपको बता दें थाना धनपतगंज के क्षेत्र ग्राम पुरे काली पांडे का पुरवा जो जलभराव की खबर प्रकाशित की खबर पर उच्च अधिकारी द्वारा नाली तत्काल प्रभाव से जेसीबी द्वारा खुलवा दिया गया
जिससे जलन रखते हुए शशांक मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम यज्ञ मिश्रा ने जब पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा नीरज श्रीवास्तव के दरवाजे के सामने दिनांक 17-9-2021 को दिन मे लगभग 1-30 बजे खड़ा था तब, यूपी 42 ए यू 0818 बोलोरो सफेद रंग के पत्रकार के ऊपर तेजी के साथ चढ़ाने का हरिया किया गया उस समय नीरज श्रीवास्तव घटनास्थल पर के समय घर पर भोजन कर रहे थे आनन-फानन में पत्रकार हट कर अपनी जान बचाई और शशांक मिश्रा द्वारा खबर के संबंध में पत्रकार को धमकाया गया और कहां गया के बगैर हमसे पूछे कोई खबर नहीं प्रकाशित की जा सकती पत्रकार की एफ आई आर थाने में नहीं दर्ज किया गया पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा को आए दिन गाली क्लोज दिया जाता है पत्रकार 21 11 2021 को थाना धनपतगंज मे घंटों इंतजार किया थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा पत्रकार की बात नहीं सुनी थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा अपनी फोर्स के साथ बाहर चले गए ऐसे में योगी जी व डीजीपी जी कहते हैं की पत्रकार का सम्मान होना चाहिए क्या यह सम्मान है योगीराज में ऐसे योगीराज में उठने लगे सवाल
More Stories
जनपद एटा से बड़ी अपडेट- एटा डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई।
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान छापामारी में दो महिलाओं सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार, 3.800 किग्रा गाॅजा, 1.100 किग्रा डायपाजाम, 400 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त एक आल्टो कार बरामद।
एटा से अपडेट – एटा-सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के प्रेम नगर आवास पर ASP कालू सिंह दीवाल पऱ चस्पा कराया नोटिस, एडिशनल एसपी कालू सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर किया करोड़ों रुपए की अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस, 29 करोड़ की संपत्ति रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और परिवार के नाम संपत्ति 14/1 कार्रवाई के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया ।