
प्रेस नोट संख्या-351
दिनांक 28.10.2021 जनपद सुलतानपुर
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को मय आलाकत्ल किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/21 धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 से समबन्धित अभियुक्त गण 1. राम आशीष पासी पुत्र रामशरण निवासी पूरे माधोपुरवा मजरे पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.10.2021 को मृतक विक्रम यादव आलू बोने हेतु मजदूर करने के लिए माधौ पुरवा आया था। उसी वक्त जितेंद्र उर्फ चेन्नई पुत्र राम तीरथ कोरी निवासी ग्राम पाली थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर अपनी मोटरसाइकिल से विक्रम के पास आया और किसी बात को लेकर विक्रम और जितेंद्र में विवाद हो गया । मै जितेंद्र की मोटरसाइकिल से मौके पर आया तो वहां जितेंद्र विक्रम से उलझ गया और उसी में मारपीट हो गयी इसी मारपीट में उसे ज्यादा चोट आ गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
*बरामदगी*— एक अदद आला कत्ल डंडा
*गिरफ्तार करने का स्थान*- हरौरा नहर पुलिया थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
*पुलिस टीम* –
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा
2. उ0नि0 श्री सुरेश पटेल
3.हे0का0 अंसार अहमद
4.का0 मोहित
More Stories
जनपद एटा से बड़ी अपडेट- एटा डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई।
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान छापामारी में दो महिलाओं सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार, 3.800 किग्रा गाॅजा, 1.100 किग्रा डायपाजाम, 400 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त एक आल्टो कार बरामद।
एटा से अपडेट – एटा-सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के प्रेम नगर आवास पर ASP कालू सिंह दीवाल पऱ चस्पा कराया नोटिस, एडिशनल एसपी कालू सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर किया करोड़ों रुपए की अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस, 29 करोड़ की संपत्ति रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और परिवार के नाम संपत्ति 14/1 कार्रवाई के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया ।