
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वीप योजना अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 26 अक्टूबर/ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को अपरान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप योजना अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आयोग के अपेक्षानुसार ‘‘कोई मतदाता न छूटे‘‘ के क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जाने वाले समस्त अभियानों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें युवा मतदाता (18-19, 19-30 आयु वर्ग के मतदाता), महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची से मृतक एवं अन्य अनर्ह मतदाताओं के विलोपन की कार्यवाही, अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विद्यालय/विश्वविद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा कल्याण विभाग एवं उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं से विचार-विमर्श कर प्रभात फेरी/रंगोली, निबन्ध प्रतियोगिता, चुनाव पर चर्चा, ग्राम सभा की बैठक आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, बीएसए दीवान सिंह, एसडीएम वन्दना पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/छात्र एवं एनजीओ प्रमुख उपस्थित रहे।
————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
More Stories
दिल्ली-केंद्र ने 17 फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी दी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला 2022-23 के लिए 17 फसलों की MSP बढ़ाई गई
धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा से हमीरपुर(उड़िसा) गुरूजी रोड़ जिसमें रात-दिन ट्रक ट्रांसपोर्टरों द्वारा चलाया जा रहा ट्रेलर, डम्पर, ट्रक ओभर लोड कोयला भर भारी मात्रा में उड़िसा से कोयला जिंदल कम्पनी के सी.एच.पी. कोलवाशरी में खपत किया जा रहा है
पंजाब- CM भगवंत मान का पुलिस को खुला खत । गैंगस्टर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश ।