
प्रेस नोट संख्या- 341
दिनांक 17.10.2021 जनपद सुलतानपुर
थाना धनपतगंज पुलिस ने चोरी के समान सहित 05 नफर चोरों को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मु0अ0सं0 245/21 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- इन्ददेव सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी नौगवातीर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 2- . आशीष सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह 3.- अनिल यादव पुत्र शिवमूरत यादव निवासी गण मझवारा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 4- रामशबद निषाद पुत्र भग्गल निषाद 5- जंगबहादुर यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी गण मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब उक्त जनरेटर काफी दिन से खऱाब था पहले इस पर इन्द्रदेव सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी नौगवातीर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में जियो रिलायन्स के टावर पर चौकीदारी करता था उसे यह पता था कि अगर उक्त जियो रिलायन्स के टावर के जनरेटर को मै अपने अन्य साथियो के साथ चोरी करता हूं तो मुझ पर कोई शक नही करेगा इसलिए उसने अपने साथ कबाङी आशीष सिंह व अनिल यादव को जोङा तथा रामशब्द निषाद व जंगबहादुर यादव के साथ मिलकर चोरी जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया तथा कबाङियो को उसने 11500/- रूपये मे उक्त जनरेटर को बेच दिया । परन्तु जब तक पैसे के लेन देन होता तब तक आप पुलिस वालों नें हम लोगों को पकड़ लिया और कब्जे से चोरी किया गया जनरेटर को बरामद कर लिया गया । सभी पांचो अभियुक्तो ने अपने जुर्म को स्वीकार किया गया।
बरामदगी—
1. जनरेटर 330 के0वी0ए0 का इंजन
2. जनरेटर का पार्टस व घटना मे प्रयुक्त औजार
3. जुगाड़ ठेलिया मोटर साईकिल
गिरफ्तार करने का स्थान
ग्राम मझवारा अभि0 अनिल के घऱ के पीछे थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा
2. उ0नि0 रमेश कुमार यादव
3.उ0नि0 सुरेश कुमार पटेल
4..का0 अजीत कुमार सिंह
5. का0 अश्विनी मिश्रा
More Stories
जनपद एटा से बड़ी अपडेट- एटा डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई।
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान छापामारी में दो महिलाओं सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार, 3.800 किग्रा गाॅजा, 1.100 किग्रा डायपाजाम, 400 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त एक आल्टो कार बरामद।
एटा से अपडेट – एटा-सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के प्रेम नगर आवास पर ASP कालू सिंह दीवाल पऱ चस्पा कराया नोटिस, एडिशनल एसपी कालू सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर किया करोड़ों रुपए की अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस, 29 करोड़ की संपत्ति रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और परिवार के नाम संपत्ति 14/1 कार्रवाई के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया ।