
आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रहे 4 पुलिसकर्मियों की हुई मौत
अलीगढ़ से ग्वालियर में आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बुधवार तड़के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर दे मारी। हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गाजियाबाद, आगरा व एटा के मूल निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक थाना इगलास में दर्ज एक मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बेसवां चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। टीम में सिपाही पवन कुमार, रामकुमार व सुनील कुमार शामिल थे। यह टीम बेसवां किला निवासी कार चालक नेमा की गाड़ी से निकले थे।
बुधवार तड़के आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक व पुलिस टीम की कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अलीगढ़ से पुलिसटीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में अलीगढ़ मृतकों के परिवार के प्रति सात्वना व्यक्त करती है।
More Stories
आगरा बना गाजे का अड्डा,जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिनसे 30 किलो नाजायज गांजा बरामद (अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रूपये )*
दबंगों ने चकरोड घेर बनाया मकान , पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
कारगिल शहीद के घर पर बदमाशों ने लूट की वारदात की दिया अंजाम