
**समाधान दिवस पर, समस्याओं के निस्तारण के प्रति सक्रिय रहे अधिकारी ।**
**बल्दीराय/सुलतानपुर**
धनपतगंज थानादिवस पर फरियादियों के समस्याओं के निस्तारण को जहां थांना दिवस प्रभारी ने प्राथमिकता दिया तो वहीं शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए ,कुल आये ग्यारह शिकायतों में तीन का तुरन्त निस्तारण किया गया ।
थाना धनपतगंज में थानादिवस पर ग्यारह शिकायते आईं जिसमें तीन की निस्तारण थानादिवस की अध्यक्षता कर रहे , उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह एवम थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया । SDM राजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र से आये हुए शिकायतों को प्रथमिकता के तौर पर निस्तारण किया जाना चाहिए ।तो थानाध्यक्ष ने बताया कि इस थाने के ,15 से 20 वर्ष पुराने विवादों को ,आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया है ।
**थानादिवस के तुरंत बाद क्षेत्र में पहुंचे थानाध्यक्ष समस्या निस्तारण को **
थांनादिवस के बाद थानाध्यक्ष मनोज शर्मा पुलिसबल के साथ ब्रम्हौली गांव में पुराने विवाद के निपटारा को पहुंचे । थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के अनुसार 20-से 25 वर्ष पुराने मामले का निस्तारण किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के गांवों से आये शिकायतपत्रों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाएगा ।
More Stories
What is the first step inside altering one to reference to a boss who plays preferences?
L’amour au travail vaut-il la peine de quitter sa femme ?
Is Craigslist Personals Safe for Connecting? – Greatest Remark which have Finest Choices