
जिला पीलीभीत के ग्रामसभा -कंजाहरैया में गोष्टी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय जी ने मानव और वन्य जीवो के संघर्ष विराम को लेकर किसानों को अनेकों जानकारी दी ।मैंने आवारा पशुओं से लगातार हो किसानों को दोहरे नुकसान व प्राथमिक विद्यालय परिसरों पर डेरा लगा रहता है। जिससे बच्चों को भी खतरा बना रहता है। जिसे अवगत करवाते हुए हमारी ग्रामसभा में गौशाला बनवाने का निवेदन भी किया जिसे उन्होंने जल्द मनरेगा से काम करवाकर बनवाने की बात भी कही ।जिलाधिकारी महोदय जी ने कही । साथ ही कृषि में बदलाव को लेकर जंगलों के किनारे वाले किसानों के लेमन ग्रास व मसाले की खेती नीबू की बागवानी व अन्य खेती व उपाय बताये गये जिससे शाकाहारी जानवर खेतो में नही आयेंगे और न ही उनके पीछे मांसाहारी जानवर जिससे किसी की जान का खतरा भी नहीं रहेगा। और मानव व जानवरों का आमना सामना नहीं होगा। जिससे न ही कोई अप्रिय घटना होगी।
More Stories
नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए नाटक कर लोगों को किया जागरूक
सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” की हार्दिक मंगलकामनाएं
CAA Protest: काशी में गंगा किनारे आंदोलनकारियों से मिलेंगी प्रियंका गांधी, मुलाकात से पहले जाएंगी रविदास मंदिर