
*तहसील परिसर में होमगार्डों की उपस्थिति में भगवान शिव के मंदिर में हुई चोरी*
बल्दीराय। तहसील बल्दीराय अंतर्गत बल्दीराय तहसील प्रांगण में भगवान शिव का मंदिर है जिसमें प्रतिदिन अधिवक्ता गण व वादकारियों द्वारा प्रतिदिन पूजा की जाती है। भगवान शिव के मंदिर से पूजा सामग्री, भगवान शिव की पीतल का घंटा व लोटा आदि चोरों ने चुरा लिए।
उल्लेखनीय है कि तहसील प्रांगण में पुलिस विभाग द्वारा दो होमगार्ड 24 घंटे तैनात किए गए हैं होमगार्डों की मौजूदगी में भगवान शिव के मंदिर से अज्ञात चोरों ने अपने हाथ को किया साफ। अधिवक्ता व पुजारी श्री बद्रीनाथ शुक्ला जी ने एसडीएम बल्दीराय से जरिए प्रार्थना पत्र शिकायत की तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही किए जाने हेतु निवेदन किया। अधिवक्तागण व वादकारियों में उक्त घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि यदि इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा तैनात किए गए होमगार्डों की उपस्थिति में चोरी होती रही तो तहसील में रखें अत्यंत महत्वपूर्ण कागजात व अधिवक्ता गण के मेज तखत व अन्य बेशकीमती सामानो की रखवाली तो भगवान भरोसे ही है। अब देखना यह है कि भगवान भरोसे तो है ही किंतु जब भगवान ही सुरक्षित नहीं है तो रखवाली किसके भरोसे है यह अपने आप में बहुत ही बड़ा चुनौतीपूर्ण प्रश्न है।
*उक्त प्रकरण में एसडीएम बल्दीराय से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो पाया।*
More Stories
जनपद एटा से अपडेट- सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दाखिल होते ही खत्म हो जाएगा स्टे
एटा से ब्रेकिंग न्यूज – पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, प्रशासन ने करोड़ों रुपए की संपत्ति की कुर्क, अलीगंज बाहर चुंगी की जमीनों की गई कुर्क ।
जनपद एटा खबर- सपा के पूर्व विधायक के घर तीसरे दिन भी कुर्की जारी। रामेश्वर सिंह यादव, जुगेंद्र सिंह यादव पर कार्रवाई जारी।