
जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी
सुलतानपुर 06 अगस्त/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
More Stories
Just how do Globally College students Refinance Their Finance In the us?
Suggerimenti rapidi a andarsene per Sugar Daddy sposati
10 Most readily useful FWB Websites | Family having Experts Adult dating sites