
बल्दीराय तहसील में तहसीलदार के पेशकार का अभी तक नहीं हुआ स्थानांतरण उसकी दबंगई के आगे सारे अधिकारी है नतमस्तक।
बल्दीराय तहसील में तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी महोदय का पेशकार इकराम अहमद एम.जे. के पद पर कार्यरत होते हुए भी लगभग 4 वर्षों से व तहसील का निर्माण हुआ तब से बना है पेशकार। जिसके द्वारा दबंगई करना आम बात है कई अधिवक्ताओं व पत्रकारों व वादकारीयो को भी कर चुका है अपमानित जिसकी कई बार शिकायत उप जिला अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी व कमिश्नर तक हुआ लेकिन उसके ऊपर नहीं पड़ता किसी भी प्रकार का प्रभाव। वही 23/07/ 2021 को अधिवक्ताओं के साथ भी उसने की अपनी दबंगई जिस पर बार एसोसिएशन बल्दीराय के द्वारा उप जिलाधिकारी को तत्काल हटाने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी जब तक नहीं होगा स्थानांतरण तब तक तहसीलदार कोर्ट का चलता रहेगा अनिश्चितकालीन बहिष्कार ।जिस के क्रम में उप जिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह ने पत्रांक संख्या 222/एस.टी./2021 दिनांक 26/07/2021 को जिला अधिकारी महोदय सुल्तानपुर को प्रेषित की है अपनी आख्या। लेकिन इसके बाद भी तहसीलदार बल्दीराय का दबंग पेशकार के ऊपर नहीं पड़ रहा कोई प्रभाव । अपनी दबंगई कायम रखने के लिए अनाधिकृत तरीके से स्थानीय तीन – चार लड़को को रखें हुएं हैं जो मारपीट में देते हैं साथ। सूत्रों ने बताया कि अपने बचने के लिए उच्च अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर सेटिंग कर अपने को बचाने में जुटा। पीड़ित लोगों ने बताया कि पेशकार का कार्य व्यवहार तो दबंगई का रहा ही है वही अकूत संपत्ति भी बल्दीराय में ही रहते हुए उसने बनाया है ।इसकी भी होनी चाहिए निष्पक्ष जांच वही इतनी प्रक्रिया होने के बाद भी स्थानांतरण न होने पर जिले स्तर अधिकारियों के ऊपर भी उठ रहे हैं सवालिया निशान। बल्दीराय तहसील के अधिवक्ता व जनता कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।लेकिन अभी तक कुछ न होना वर्तमान योगी सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लग रहा हैं।
More Stories
गरनाई शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल परिसर में मनाया स्वतंत्रता दिवस*
केंद्र सरकार ने सरकारी पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों के निपटारे की समय सीमा 45 दिनों से घटाकर अधिकतम 30 दिन कर दी है। इसके साथ ही अर्जेंट शिकायतों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले साल, डीएआरपीजी ने जन शिकायतों के समाधान के लिए अधिकतम समय सीमा को 60 दिनों से घटाकर 45 दिन कर दिया था।
नवनिर्वाचित माननीय भारत की राष्ट्रपति महोदय को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं