
*हलियापुर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा बाइक चोर*
सुल्तानपुर।हलियापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र के सराय बग्घा गांव से चोरी हुई बाइक को चोर समेत बरामद कर लिया है।बीते मंगलवार देर शाम को हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय बग्गा गांव निवासी दिनेश कुमार की प्लेटिना बाइक यूपी 44 बीसी 5553 घर से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने तत्काल बाइक चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी थी।बुधवार सुबह को चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी आमोद धर दुबे पुत्र कमला धर दुबे निवासी शिवनाथपुर,थाना कुमारगंज,जनपद अयोध्या को पिठला बॉर्डर के डोभियारा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक समेत दबोच लिया। थानाध्यक्ष हलियापुर सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
More Stories
Within Ihnen kommt noch erschwerend hinzu: Die leser beabsichtigen, auf diese weise auf einander andert
H ave you seen a huge reduction in your Tinder suits?
The newest Forbidding off Texts Such as Escapades away from Huckleberry Finn Article