
श्रीमान जी आज दिनांक 31 साथ 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहरामपुर में गोली चल गई है उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया कि भोला पुत्र मनोहर और उसका लड़का आदित्य उर्फ av पुत्र भोला का गांव के बाहर एक तालाब स्थित है जिसमें बरसात के पानी से ओवरफ्लो हो जाने के कारण मेड टूट गई और पानी सुमित पुत्र प्रमोद सिंह के खेत में भर गया जिस पर इन दोनों में कहासुनी हुई और आदित्य उर्फ एवी ओर भोला ने सुमित पुत्र प्रमोद सिंह को गोली मार दी जो जबड़े में लगकर पीछे पार हो गई है पुष्पांजलि से एसएन मेडिकल रेफर कर दिया गया है हालत गंभीर है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है दोनों पक्ष ठाकुर जाति से हैं ।
मृत्यु हो गई है
More Stories
जनपद एटा से अपडेट- सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दाखिल होते ही खत्म हो जाएगा स्टे
The Downside Of Using A Cheat Web Site In Your Town
Emploi de connaissances trans est issu , me achopper nonobstant passer mon soudain hot