
बरहन छेत्र में हुई झमाझम बारिस से हुआ आवागमन बाधित।
बरहन। सुक्रवार को बरहन छेत्र में लगभग दो घण्टे रुक रुक कर मुंसलाधार बारिस हुई जिससे चारों तरफ पानी भर गया , बिधुत आपूर्ति भी बाधित रही वही बाजरे की फसल भी नष्ट होने की कगार पर आ गयी है जिससे किसान काफी चिंतित है वही आंवलखेड़ा में बरहन चौराहे पर करीव 2 फ़ीट तक पानी भर जाने की बजह से आवागमन बन्द हो गया जिसके चलते राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों को गांव में घूमकर निकलना पड़ा हाल ही में बने आंवलखेड़ा बरहन रोड़ पर नाली का निर्माण पूरा नही होने के चलते दुकानों में पानी भर गया जिससे उनका काफी नुकसान हो गया आंवलखेड़ा निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि कई बार ठेकेदार से इस संबंध में बात की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है जलभरब अधिक होने के चलते दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है बरहन रोड़ पर बनी बाल्मीकि बस्ती में भी काफी पानी भर गया उन्हें भी चिंता सता रही है कि कहीं सीलन से उनके मकान नही गिर जाए ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए जल्द नाली का कार्य पूरा करने की ठेकेदार से मांग की है ऐसा नही हुआ तो लोग आंदोलन भी कर सकते है । झमाझम बारिश से किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी है किसानों ने हाल ही में बाजरे की बुबाई की थी घनघोर बारिस से पूरी फसल नष्ट होने की कगार पर है अगर बाजरे की फसल नष्ट होती है तो पाशुओं के चारे के लिए काफी परेशानी होगी । वही बारिस की बजह से बिधूत आपूर्ति भी ठप रही , जिसके चलते लोग रात्रि में चेन से सो भी नही सके ।
More Stories
Suggerimenti rapidi a andarsene per Sugar Daddy sposati
10 Most readily useful FWB Websites | Family having Experts Adult dating sites
Semblablement OKCupid Match propose pour utilisateurs pour s’inscrire pour Le prevision en compagnie de messagerie