
जलभराव से खेरागढ़ के ग्राम पंचायत आऐला के नगला सबदल का मुख्य मार्ग बंद ,ग्रामीण घरों में कैद रहने को मजबूर। गांव से पानी निकासी को नहीं है कोई रास्ता। अभी और बारिश हुई तो गांव की हालत हो जाएगी बेहद खराब रास्ता बंद होने के बाद देखने तक नहीं आया कोई भी तहसील का अधिकारी गांव धर्मेंद्र सिकरवार जी ने बताया है कि विधायक ने तो गांव देखा ही नहीं है कई बार एसडीएम को भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन हालत जस के तस हैं ग्राम प्रधान श्री विजय पाल सिंह सिकरवार जी काफी प्रयास कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। तहसील खेरागढ़ के गांव नगला सबदल में जलभराव से गांव का आवागमन का मुख्य मार्ग बंद हो चुका है मुख्य मार्ग में जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बच्चे और महिलाएं घरों में कैद रहने को मजबूर हैं अगर कोई बच्चा भूल से निकल भी जाता है तो बड़ी घटना हो सकती है मामला आईला ग्राम पंचायत से जुड़ा है गांव के मुख्य मार्ग के पास तालाव बना हुआ है और पानी बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है तालाब ओवर होने के बाद मुख्य मार्ग पर जलभराव हो जाता है जो गांव का आवागमन का मुख्य मार्ग है इसके बावजूद भी तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी या फिर कर्मचारी गांव की हालत देखने तक नहीं आया। इतना ही नहीं गांव वाले मिलकर के कई बार ज्ञापन दे चुके हैं एसडीएम को लेकिन किसी भी अधिकारी के पास गांव की हालत के बारे में जानकारी ही नहीं है क्योंकि गांव से लेखपाल गांव से लापता ही रहता है मुख्य मार्ग बंद होने के बाद गांव की हालात बेहद खराब है उसके बावजूद भी लेखपाल मौके पर देखने तक नहीं पहुंचा है। अभी और बारिश हुई तो गांव की हालत होंगे बेहद खराब। कल हुई झमाझम बारिश से गांव के हालात बेहद खराब हो गए हैं गांव की आवागमन मार्ग पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया है जिससे ग्रामीणों को निकलने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अगर और बारिश हुई तो गांव की हालत बेहद खराब हो सकते हैं क्योंकि पानी का गांव से बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है। मुख्य मार्ग पर जलभराव से महिला और बच्चे घरों में कैद। नगला सबदल के मुख्य मार्ग में जलभराव से गांव की महिलाएं और बच्चे घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि मुख्य मार्ग पर काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है उसके नजदीक गहरा तालाब बना हुआ है अगर कोई बच्चा निकला भी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गांव में तैनात लेखपाल रहता है लापता। गांव में तैनात लेखपाल को गांव के हालात कि शायद जानकारी नहीं होगी क्योंकि मौके पर जलभराव की स्थिति देखने तक नहीं आया है क्योंकि लेखपाल गांव से लापता जैसी हालत में बना रहता है ग्रामीण लोग इस बात से बेहद नाराज हैं। कहां है तहसील प्रशासन । झमाझम बारिश के चलते हैं गांव का रास्ता बंद है गांव निवासियों को निकलने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी है हालात को देखने तक नहीं आया है ग्रामीण बोले किस तहसील प्रशासन कहां है आखिरकार हालातों का जायजा लेने तक कोई भी अधिकारी नहीं आया है फोटो। तहसील नगला सबदल गांव का जलमग्न हुआ मुख्य मार्ग ,बगल से है गहरा तालाब जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देता नजर आ रहा है
More Stories
Semblablement OKCupid Match propose pour utilisateurs pour s’inscrire pour Le prevision en compagnie de messagerie
ten Finest Inquiries To ask Some body While Matchmaking To find Individuals Delighted
Unemployment payday advances one hour. Youll can get cash for 1 hour when you’ve got utilized the application form!