
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में पढ़ना लिखना अभियान के तीसरे चरण के प्रशिक्षण में लगभग 100 स्वंयसेवी शिक्षकों ने भाग लिया प्राथमिक शिक्षा खण्ड कार्यालय शिलाई में पढ़ना लिखना अभियान के तहत चार केंद्रों द्राबिल,मानल-कुफ्फ़र,शिरी-क्यारी भट्नोल के अधिनस्त पाठशालाओं से सम्बंधित पढ़ना लिखना अभियान के स्वयंसेवी अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया। इस तीसरे प्रशिक्षण में लगभग 100 स्वंयसेवी शिक्षकों ने लिया भाग इसमें बतौर मुख्यातिथि तहसीलदार निशा आजाद ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर पढ़ना लिखना अभियान से जुड़े सभी अध्यापकों व स्वयंसेवीयों का आभार जताया और कहा कि मुझे आज सबसे ज्यादा ख़ुशी हो रही है कि पढना-लिखना अभियान में सबसे ज्यादा उपस्थिति महिलाएं ही दे रही है, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए असाक्षर कार्यक्रम की जानकारी दी आप सभी स्वंयसेवी शिक्षक पढ़ना लिखना अभियान को पूरी तरह सफल बनाने की कृपा करे जो माँ बाप भाई बहन किन्ही कारण शिक्षा से वंचित रहे है, वो यदि अपने हस्ताक्षर या अपना नाम या बसों में लगे बोर्डों को पड़ पाए या बेंको में खाता खोलने तक भी सीख पाते है तो हमारा देश राष्ट्र निर्माण के तौर पर और ज्यादा मजबूती देगा उसके बाद खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शिलाई श्रीमति सुनीता रानी ने स्वंयसेवी शिक्षकों को संबोधित किया उन्होंने सबसे पहले अपने संबोधन में पढना लिखना अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वंयसेवी शिक्षकों का आभार जताया और कहा पुरातन समय से ही बिद्योतमा ,सरोजनी नायडू,श्रीमती इंदिरा गांधी, रानी लक्ष्मी बाईं और कई सारी महिलाओं ने देश के लिए कुर्बानियां भी दी और हर दिशा में नाम भी कमाया,उसके बाद बीoआरoसीoसीo श्री सीता राम पोजटा व बी0आर0सी0प्रा0 श्री रघुबीर ठाकुर ने भी स्वयंसेवी अध्यापकों को अपने विचारों से पढ़ना लिखना बारे अवगत कराया मंच पर उपस्थित केन्द्राधीश शिलाई-द्वितीय,श्री भवान सिंह नेगी पूर्व पीटीएफ़ प्रधान शिलाई,पूर्व पीटीएफ़ प्रधान शिलाई तोता राम चौहान जेoबीoटी,पढ़ना लिखना अभियान के सयोंजक ओम प्रकाश तोमर अधीक्षक ग्रेड-2, गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई इकाई के प्रधान अशोक राणा लिपिक, और मंच संचालाक केन्द्राधीश भटनोल अत्तर सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
Once more, while some grammarians has debated that careful experts should eliminate splitting infinitives, more pro writers has overlooked which claim
एटा से अपडेट- एटा-लखनऊ से समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रति मंडल एटा पंहुचा,
Printables and tools for Residence, Residence School, and Classrooms