
तालाब किनारे ग्रामीणो ने लगायी लाल झण्डी
रास्ते पर हुऐ जलभराव से दुर्घटना से वाहनो को मिलेगी राहत
पिनाहट नयाबांस मे मुख्य मार्ग पर,तालाब के पानी से हो रही दुर्घटनाओ से लोगो को बचाने के लिये ग्रामीणो ने तालाब मे सडक किनारे लाल झण्डियां गाड दी।जिससे वाहनो को रास्ते का अंदाजा लगता रहैगा।
विप्रावली ग्राम पंचायत के उप गांव नयाबांस मे तालाब के पानी मे करीब एक दर्जन से अधिक गांवो को जाने वाला मार्ग डूबा हुआ है।पानी से मार्ग का अंदेशा न लगने के कारण यहां रोज दुर्घटनाऐ हो रही थी।बतादेकि ये समस्या करीब एक दशक से चली आ रही है।जिसे निपटाने मे शासन फेल नजर आ रहा है तालाब का पानी बारो महीने सडक पर भरा रहता है।जिस कारण सडक है या तालाब इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।राहगीरो की सडक का अंदाजा लगा रहै।लोगो को सडक की बजाय तालाब मा न फंसना पडे इसके लिये जब शासन से कोई मदद नही मिली तो ग्राभीणो ने इकठ्ठे होकर सडक किनारे किनारे तालाब मे एक रस्सी व डण्डे जमीन मे लगाकर उनपर लाल रंग की झण्ढियां लगा दी।जिससे निकलने वालो को ये पता लगता रहैगा कि सडक की सीमा यही तक है।और दुर्घटनाऐ होने से बचेगी।इस दौरान दिनभर लोगो को तालाब मे कूदकर बडी मेहनत करनी पडी।ग्रामीणो का कहना था।कि यहां लोग गिरते है।अब गिरेगे नही।वही ग्रामीणो मे क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामवीर सिह परिहार,लालू भदौरिया,
More Stories
leading adult dating sites let you cheat without getting captured
Boys Don’t Extremely Get better-Lookin As we grow older
How To Have Casual Sex With Local Singles