
अधिवक्ता परिषद ने स्थापना दिवस मनाया
सुल्तानपुर। अधिवक्ता परिषद ने शुक्रवार को 29वां स्थापना दिवस मनाया। शहर के बढैयावीर स्थित कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राजा ने कहा कि परिषद हमेशा संघर्षरत है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जाएगा। महामंत्री ज्ञान प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन हमेशा से ही अधिवक्ता हितों से संबंधित कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। मीडिया प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि 28 जुलाई को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम एम जी एस इण्टर कालेज के पुस्तकालय मे आयोजित होगा। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष ने बढैयावीर मंदिर के निकट मुंशी प्रेमचंद पार्क मे पौधारोपण किया गया।उक्त मौके पर रोहित अवस्थी, प्रशांत सिंह ,सुधांशु राणा, मृत्युंजय सिंह,अमित श्रीवास्तव, शबनम जहां, संजय यादव,प्रशांत कुमार पांडेय ,प्रणव ओझा समेत बड़ी संख्या में संगठन के लोग रहे। इस मौके पर राजपुताना शौर्य फाउंडेशन के संचालक मंडल सदस्य समाजसेवी अनिल सिंह व हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष प्रभात सिंह ने अरविंद सिंह राजा को अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
More Stories
I’ve removed from into the on firstmet – on the web, the location to meet up group’s relationships software?
Just how do Globally College students Refinance Their Finance In the us?
Pay day Consider Cashing Inc during the Appleton, WI