
आखिर किसके संरक्षण में खुल रही है वीकेंड लॉकडाउन में सिकंदरा चौराहे पर दुकानें
सिकंदरा पुलिस सरकार के आदेशों कि उड़ा रही खुलेआम धज्जियां
रुनकता। प्रदेश सरकार ने सप्ताहिक बंदी करोना महामारी को रोकने के लिए किया है लेकिन इन 2 दिनों में जगह-जगह लापरवाही दिखाई दी, कहीं दुकानें खुली तो कहीं लोग घूमते नजर आए। इससे निश्चित ही एक बार फिर करोना के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। ऐसा ही हाल सिकंदरा चौराहे पर देखा गया जहां बीकानेर स्वीट और धनीराम पूरी वाले के यहां ग्राहकों को बिना करोना गाइडलाइंस के सामान दिया जा रहा था। पिछले दिनों करोना की दूसरी लहर प्रत्येक व्यक्ति डर के साथ करोना संक्रमण से बचता नजर आ रहा था। संक्रमण बढ़ने के साथ सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया। जब संक्रमण की रफ्तार कम हुई तो सरकार ने ई वीकेंड लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन कुछ दुकानदार के साथ-साथ आम जनता के लोग भी लॉक डाउन का पालन नहीं कर रही है। ऐसा ही नजारा सिकंदरा चौराहे के साथ ही शहर में कई जगह दिखाई दिया। सिकंदरा चौराहे पर बीकानेर स्वीट के अलावा धनीराम पूरी वाले की दुकानें खुली थी। वहीँ यह दुकान बिना करोना की गाइडलाइंस के पालन किए ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इसके निश्चित ही ऐसा लग रहा था कि फिर एक बार करोना बढ़ सकता है।
बताया जाता है कि यह दुकान थाने से चंद कदमों की दूरी पर है लेकिन इसके बाद भी इन दुकानदारों के द्वारा दुकान खुली रही। जब बीकानेर स्वीट्स और धनीराम पूरी वाले के मालिक से बात की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा के करोना कुछ नहीं है। सरकार बेबुनियाद ही लॉकडाउन लगाए जा रही है। जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने दबी जबान से कहा की जितनी भी दुकान खुल रही हैं वह चौकी इंचार्ज के संरक्षण में खुल रही हैं । आप साफ़ देख सकते हैं तस्वीर में बीच चौराहे पर दुकानें खोली जा रही हैं। इस तरफ पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और जहां न तो दुकानदार कोविड-19 का पालन कर रहे हैं। आखिरकार देखने की बात होगी कि सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस योगी आदित्यनत के आदेशों को ठेंगा दिखाते रहेंगे।
More Stories
एटा से अपडेट- एटा-लखनऊ से समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रति मंडल एटा पंहुचा,
Printables and tools for Residence, Residence School, and Classrooms
Ma said federal federal government scrutiny is just a challenge dealing with businesses that are LGBT-focused.