
पत्रकार को नही मिल रहा न्याय
मुख्यमंत्री व डीआईआई जी से शिकायत
सुलतानपुर। विपक्षीगण है सरहंग तो महकमे के अफसर भी बंद कर लेते है आंख ।जीवित को मृतक दिखाना धनपतगंज पुलिस का रह गया है काम ।जी हा बताते चले कि दिलीप कुमार मिश्र धनपतगंज पूरे काली पाण्डेय के निवासी है तथा न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ भी है पर गाव के दबंग लोग ने उनकी ही जमीन पर कब्जा कर लिया है ।
कुछ भी करने पर फर्जी एस सी एस टी एक्ट मे फसाने की धमकी भी मिलती है ।पुलिस से शिकायत की तो दरोगा जी कुपित हो उठे और अपनी कामदार रिपोर्ट मे पत्रकार के पिता को ही जिंदा होते हुए भी मृतक तक दिखा डाला।पूछने पर उल्टा फसाने की बात करते है ।उच्चाधिकारी से भी शिकायत पर नतीजा शून्य रहा तब व्यथित पत्रकार ने अपनी फसल को उजाड़ने व अवैधानिक रूप से दबगो के कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री समेत डी आई जी से की है ।क्या कहा जाय जब चौथा स्तम्भ ही निरीह हो रहा है तो जनता को जो न्याय मिलता हो वह कागजी कार्रवाई बेइमानी साबित हो रही है साथ ही योगी सरकार की पुलिस पर बडा प्रश्नचिन्ह लग रहा है ।धनपतगंज पुलिस मूकदर्शक बन चौथे स्तंभ को लिखने पर मजबूर कर रही है ।
मोबाइल न्यूज़ 24 ब्यूरो चीफ दिलीप कुमार मिश्रा ने पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ से भी शिकायत की है।
More Stories
दिनदहाड़े भैंस हो रही चोरी
सुलतानपुर ब्रेकिंग।लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे हाथों में मेंहदी लगी मिली युवती की लाश।
थाना बरहन क्षेत्र के बैनई कला गांव के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार