जालौन ब्रेकिंग. जिला जालौन की परोसा बिजली पावर हाउस से 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन बिजली अभी तक नहीं आई 14 गांव मैं मातम पसरा पड़ा है बिजली ना आने के कारण ग्राम निवासियों को बहुत दिक्कतो का सामना उठाना पड़ रहा है कोई लाइन मैन या बिजली पावर हाउस के लोग कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं ना बताने को तैयार है बिजली क्यों नहीं आ रही है विशाल सिंह की खास रिपोर्ट
Continue Reading
Next ब्रेकिंग न्यूज:- *शाहगंज चौकी पुलिस तालाब की जमीन पर राजस्व अधिकारियों के रोक के बावजूद सेटिंग-गेटिंग के बल पर करा रही कब्जा,दरोगा शैलेंद्र गुप्ता की भूमिका संदिग्ध* *अवैध कब्जेदारों के बीच ही गलत तरीके से सुलह लिखवाकर तालाब की जमीन को आबादी बताकर शाहगंज पुलिस करा रही कब्जा* *तहसीलदार सदर जितेंद्र गौतम ने तालाब की सीमा का बगैर निर्धारण हुए किसी प्रकार के निर्माण पर लगाई है रोक,कोतवाली पुलिस को मिला है लिखित आदेश,फिर भी रात में चल रहा निर्माण* ——————————————— सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शाहगंज चौकी के दरोगा शैलेंद्र गुप्ता आबादी की आड़ में तालाब की जमीन पर करा रहे कब्जा,सूचना के बावजूद चौकी पुलिस ने नही रूकवाया अवैध निर्माण, घरहा खुर्द स्थित गाटा संख्या 607 तालाब की भूमि पर अवैध कब्जेदारों से मिलकर करा रहे कब्जा,अवैध कब्जेदारो के बीच फर्जी समझौते को आधार बनाकर तालाब की जमीन पर पुलिस करा रही कब्जा, राजस्व अधिकारियों के मुताबिक अभी गाटा संख्या 608 आबादी की जमीन व गाटा संख्या 607 तालाब की जमीन की सीमा का नही हुआ है निर्धारण, सीमा का निर्धारण हुए बगैर एवं राजस्व अधिकारियों के रोक के बावजूद शाहगंज चौकी के दरोगा सेटिंग-गेटिंग के बल पर करा रहे रातोंरात निर्माण, सदर तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने कहा कानून- गो एवं स्थानीय पुलिस को सीमा निर्धारण न होने तक काम रोकवाने का दिया गया है आदेश,कानून गो रामपाल मिश्र ने बताया कि अभी नही हो पाई है सम्बंधित भूमि की नाप और काम रुकवाने के सम्बंध में चौकी पुलिस को उपलब्ध कराया जा चुका है आदेश,फिर भी शिकायत के बावजूद किस आधार पर पुलिस करा रही निर्माण,चौकी पुलिस की है जवाबदेही,बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के स्थानीय पुलिस सेटिंग- गेटिंग के बल पर मनमाना फैसला कर करा रही अवैध कब्जा, महज कुछ लाभ के चक्कर मे पुलिस के ऐसे मनमाने कारनामो के चलते आये दिन होता है विवाद, मामला फंसने पर उच्चाधिकारियों को भी मनगढ़ंत कहानी तैयार कर उन्हें भी अपने जरिये की कई कार्यवाही को सही ठहराते हुए मैनेज करने का किया जाता है प्रयास, पुलिस के इन कारनामो की वजह से आजकल विवादित जमीनों पर सेटिंग गेटिंग के बल पर हो जाता है कब्जा,दरोगा की कार्यशैली से विभाग अंजान।
More Stories
Apps para CONOCER publico y ATAR [+TIPS]
Here’s how it happened anytime I recorded my favorite handicap over at my Grindr member profile
He adds in the biography which he wants to laugh and you will live his life