
कावड़ यात्रा पर उत्तराखंड में भले ही रोक लगा दी गई हो लेकिन यूपी में इसकी अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देते हुए कई निर्देश दिये हैं। सीएम योगी का निर्देश ऐसे समय आया है जब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में इस पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी ने किसी कांवड़ यात्री को प्रदेश में घुसने नहीं देने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी सीएम योगी से बातचीत की है।
More Stories
Todo el tiempo me han funcionado los masajes de seducir con mis manos a las mujeres
The first step. Make sure to relax
Vous avons senti Le Mans 66Ou comme Ford avait achete des 24h