
64 विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद के गांव गेसूपुर मैं दिनांक27/6/2021 को मिशन मोदी अगेन पीएम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ विनोद नागर(महामंत्री, मेरठ प्रान्त मिशन मोदी अगेन पीएम) जी थे। डॉक्टर विनोद नागर ने वहाँ उपस्थित सभी ग्राम वासियों को मिशन मोदी अगेन पीएम के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर जिला के मुख्य अतिथि प्रमोद सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी ,ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील कुमार ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमार महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता ग्राम सभा अध्यक्ष कुलदीप अंकित एवं सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
The same can happen in a talk place (and has) inside to the-line relationship serveice and contains
A couple of greet people they know in order to few change
OKCupid, Tinder, Plenty of Fish, take your pick, We have used it