*लांजी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी का साहू समाज ने किया विरोध* मामले की उचित जांच किए जाने संबंधी सौंपा ज्ञापन तामिया – मध्यप्रदेश साहू समाज संगठन के प्रांतीय संरक्षक तथा बालाघाट जिले के लांजी पूर्व विधायक किशोर समरीते पर बनाये गये मामले के बाद गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताते हुये तत्काल रिहाई की मांग करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहू समाज भागीरथ साहू तामिया तहसील के अध्यक्ष गेंदालाल साहू जिला उपाध्यक्ष गोपाल साहू जी अक्षय साहू जी देवेंद्र साहू गौरव साहू के साथ तामिया तहसीलदार मनोज चौरसिया को ज्ञापन सौंपा | राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागीरथ साहू ने बताया पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा लगातार समाज सेवा का कार्य करते हुए लगातार सोशल मीडिया और अखबार में अपनी आवाज बुलंद करते हुए माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई गई थी जिसके चलते उनके द्वारा आबकारी, खनिज संपदा, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं ठेकेदार माफियाओं के साथ सांठगांठ करके करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने के संबंध में न्याय की मांग की गई थी जिसके बाद उन पर षडयंत्र पूर्वक झूठा मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया गया है इसी के तहत भ्रष्टाचार उजागर ना हो | ज्ञापन सौंपकर किशोर समरीते पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की गई है | राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागीरथ साहू ने बताया कि प्रदेश साहू समाज संगठन प्रदेश के संरक्षक किशोर समरिते पर बनाए गए फर्जी मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करने के विरोध में सीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंप पूर्व विधायक की रिहाई की मांग की गई है
More Stories
Lass mich daruber erzahlen Omegle im Kostenaufwand, Users Erfahrungen
6 apple’s ios Libraries to produce Tinder-Including Swipeable Notes
Here are the have you are going to unlock when you change your looking to Free trial Account: