
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
*सुल्तानपुर:-* जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कोविड-19 की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0 के0 त्रिपाठी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को विकास भवन स्थित एनआईसी में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग फीडिंग, जनसुनवाई, क्लस्टर माइक्रो प्लान आदि पर चर्चा की गयी, जिसमें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का पोर्टल फीडिंग के प्रति शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित व डिफाल्टर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण तथा क्लस्टर माइक्रो प्लान शीघ्र जमा करायें।
*इस अवसर पर:-* अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राधा बल्लभ व डॉ0 जय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष डॉ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ0 बी0के0 सोनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संतोष यादव, यूनिसेफ प्रभारी महेंद्र सिंह कुशवाहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लाल जी आदि उपस्थित रहें।
More Stories
I Love My Partner—But Could There Be Someone Better?
Mojo is pretty women into the webpages? Adam4adamn gay dating mobile
Finest step three Month Payday loans online for even bad credit