
कोरोना से दिवंगतो को 1 से 10 तक की शिक्षा निशुल्क देगा सतपुडा पब्लिक स्कूल
शैलेन्द्र डेहरिया तामिया – हाल ही में कोरोना संक्रमण ने अनेको लोगो के जीवन को प्रभावित किया है, कई लोगों ने इस महामारी की आपदा अपनो को खोया है, तामिया के पांडुपिपारिया स्थित सतपुडा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने इस दर्द में मरहम लगाने का मानवीय प्रयास किया है | कोरोना काल मे दूसरी लहर के बाद सामाजिक सरोकार निभाते हुये तामिया के अग्रणी निजी स्कूल सतपुड़ा इंटरनेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने मानवीय पहल करते हुये कोविड 19 मे दिवंगत पालको के बच्चो को 1 से कक्षा दस तक निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की है| सतपुड़ा इंटरनेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अमन साहू ने बताया कि कोवीड 19 सपोर्ट स्कीम के तहत अपने परिजनो को खो चुके बच्चों को निशुल्क पढायेगा | सतपुड़ा एजुकेशन डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित सतपुड़ा इंटरनेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तामिया तहसील क्षेत्र में ऐसे निराश्रित बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है | अमन साहू ने बताया को कोरोना काल में दिवंगत परिजनो को खोने वाले बच्चो के लिये हमारी शैक्षणिक संस्था उन्हे शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे अग्रसर है| अमन साहू ने बताया कि कोविड 19 मे दिवंगत पालको के बच्चों को हमारी संस्था द्वारा पहली से कक्षा दसवीं तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी | उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि ऐसे किसी निराश्रित बच्चे या परिवार के बच्चो का स्कूल परिवार से संपर्क कराएं| आम जन की ऐसी एक पहल से कि किसी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त हो सकती है एवं उनका जीवन उज्जवल हो सकता है| गौरतलब है कि तामिया मे ग्रामीण बच्चो को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से सतपुडा नर्सिग महाविधालय की भी स्थापना की गई है जो इस वर्ष से शुरु हो गई है|
More Stories
Archivage certains condition de rencontre recherche profession gratuit unique accroche-c?ur beaucoup baisee au sein du belles fessesSauf Que obese bite de gay escort girl loire
Si chiama Tinder la modernita app di incontri: cos’e e uso funziona
How much often my female teenage develop?