
*करोड़ो की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़े प्रकरण में हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन,जिले के कई उच्च अधिकारी पहुंचे निर्माण पर रोक लगाने*
*इसके पहले अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम रामजी लाल की भूमिका संदिग्ध बताते हुए तुलसी सत्संग भवन की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को अवैध मानकर रोक लगाने का दिया था निर्देश*
*बावजूद इसके कब्जेदारों से सेटिंग-गेटिंग कर एसडीएम रामजी लाल स्थानीय पुलिस की मदद से तुलसी सत्संग भवन की जमीन पर कराते रहे निर्माण*
*उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी बीते कई महीनों से चोरी छुपे हो रहा था निर्माण,जबकि कागजों पर राजस्व अधिकारियों ने निर्माण कार्य पर लगाई है रोक*
*आखिर ऐसे में किसकी सह पर लगातार होता रहा निर्माण,उठा सवाल,रवींद्र प्रताप सिंह समेत अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने लिया संज्ञान,हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने संबंधी उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन के लिए जिलाधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दिया निर्देश*
*सूत्रों की माने तो मामला फंसने पर एसडीएम रामजी लाल अवैध निर्माण के लिए स्थानीय पुलिस को ठहरा रहे जिम्मेदार,जबकि सेटिंग-गेटिंग के बल पर उनके ऑफिस से कुछ कदम दूरी पर कब्जेदार बेखौफ होकर कराते रहे निर्माण,पहले भी उनकी भूमिका हो चुकी है उजागर*
*सूत्रों की माने तो एसडीएम सदर रामजी लाल को शासन स्तर से किसी प्रकार की दिक्कत ना होने देने का विश्वास दिलाकर निर्माण कराते रहे अवैध कब्जेदार,इसी फेर में एसडीएम भी उच्चाधिकारियों का आदेश भी करते रहे नजरअंदाज*
*एसडीएम का यही नहीं अन्य मामलों में भी खेल आ रहा सामने,सूत्रों की माने तो बीजेपी का नेता बताने वाले एक व्यक्ति के अवैध कब्जे की सरकारी जमीन को गलत तरीके से कर दिया विनिमय,इसके अलावा अन्य भी कई मामले जल्द ही हो सकते है उजागर*
*हल्का लेखपाल राम मिलन मिश्रा की भी पूरी तरीके से बताई जा रही संलिप्तता,सूत्रों की माने तो सेटिंग गेटिंग व प्रभाव के बल पर कई वर्षों से मलाईदार स्थानों पर जमे हैं लेखपाल राम मिलन मिश्र*
*फिलहाल प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचने पर इस मामले में संलिप्त अधिकारियों, पुलिस अफसरों एवं अवैध कब्जेदारो की मंशा पर फिरा पानी*
More Stories
The first step. Make sure to relax
The same can happen in a talk place (and has) inside to the-line relationship serveice and contains
A couple of greet people they know in order to few change