
*…नगरपालिका को हादसे का इंतजार, मोहल्लेवासी आक्रोशित*
सुल्तानपुर : प्रयाग अयोध्या राजमार्ग से लक्ष्मणपुर पुलिस चौकी के रास्ते नारायणपुर मोहल्ले में जाने वाली सड़क हादसे का सबब बना हुआ है। दिनभर सैकड़ों की संख्या में नागरिकों का वाहन लेकर आवागमन होता है। पेट्रोल पंप और महावीर एजेंसी के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। बड़े गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय निवासी रामेंद्र विक्रम सिंह समेत अन्य मोहल्ले वासियों की शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन पुलिया मरम्मत को लेकर संजीदा नहीं है। बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। मोहल्ले के निवासियों ने जल्द से जल्द पुलिया दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
More Stories
Could you be solitary and also in browse of like?
Apps para CONOCER publico y ATAR [+TIPS]
Here’s how it happened anytime I recorded my favorite handicap over at my Grindr member profile