
*प्रेस-नोट संख्या-188*
*जनपद-सुलतानपुर* *दिनांक-14.06.2021*
*थाना चांदा पुलिस द्वारा एक नफर मोटर साइकिल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी* ।
डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 13.06.2021 को 198/2021 धारा 379/411 भा0द0वि से सम्वन्धित अभि0 मो जलील उर्फ राहुल पुत्र मो सुवराती नि0 ग्राम नरेन्दापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को पीली नदी पुल के पास से एक अदद मोटरसाइकिल UP 44 AL 4811 के साथ समय 20.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर दूसरी मोटर साईकिल अभियुक्त के घर से बरामद की गयी अभियुक्त से कडाई से पूछताछ मे वताया कि यह मोटर साइकिल लखनऊ के चिनहट से चोरी की थी । मोटर साइकिल का चेसिस नंबर MBLHA80024K9G21584 व इंजन नंबर HA11EMK9G20951 से ई-चालान एप्लीकेशन मे डालकर देखा गया तो उक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स का रजिस्ट्रेशन नं0 UP32KX8785 जिस सम्बंध में थाना चिनहट लखनऊ में म0अ0सं0-396/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना चिनहट जनपद लखनऊ मे पंजीकृत है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेस किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त*
1.मो जलील उर्फ राहुल पुत्र मो सुवराती नि0 ग्राम नरेन्दापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
*वरामदगी*- 1. एक अदद मोटरसाइकिल UP 44 AL 4811
2. एक अदद मोटरसाइकिल UP32KX8785
*गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगण*-
1.व0उ0नि0 अखिलेश सिंह
2.उ0नि0 बबलू जायसवाल
3.का0 कलीम खान
4. का0 अखिलेश यादव
More Stories
A couple of greet people they know in order to few change
OKCupid, Tinder, Plenty of Fish, take your pick, We have used it
step one. Talk to Staff On what Needed